संभावित बर्फबारी को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट,

संभावित बर्फबारी को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट,

 डीसी  ने विभिन्न विभागों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश,

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--25 दिसंबर

संभावित बर्फबारी को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने ऐसे स्थानों पर विभिन विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं जहां बर्फबारी की अधिक संभावना रहती है।
 

डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि सिरमौर जिला में रेणुका जी के हरिपुरधार व नोहराधार ऐसे इलाके है जहां पर अधिक बर्फबारी होती है ऐसे में अधिकारियों को यहाँ विशेष तौर पर अलर्ट रहने का दिशा निर्देश जारी किए गए है ।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को पर्याप्त मात्रा में ऐसे स्थान पर मशीनरी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भारी बर्फबारी होने की स्थिति में यातायात को सुचारू रूप से रखा जा सके वहीं बिजली महकमे व जल शक्ति महक में को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं क्योंकि बर्फबारी के दौरान बिजली व पेयजल किल्लत भी सामने आती है

 वही डीसी सुमित खिमटा ने यह भी कहा कि बर्फबारी संभावित इलाकों में बर्फबारी के दौरान राशन की कोई किल्लत न हो ऐसे में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए गए कि ऐसे इलाकों में पर्याप्त मात्रा में राशन की सप्लाई की जाए।