नाहन :सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर निःशुल्क प्रदूषण जाँच शिविर का आयोजन

नाहन :सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर निःशुल्क प्रदूषण जाँच शिविर का आयोजन

 अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 जनवरी : 
सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में वीतराग मोटर्स, नाहन में आज निःशुल्क प्रदूषण जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के साथ-साथ आमजन को सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
मनीष जैन ने कहा कि शिविर में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की निःशुल्क प्रदूषण जाँच की जाएगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन वाहनों के लिए उपलब्ध है जिनका पीयूसी प्रमाण पत्र एक्सपायर हो चुका है।

आयोजकों ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और अपने वाहनों की प्रदूषण जाँच कराकर स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण के निर्माण में सहयोग करें।