कन्फैक्शनरी की दुकान से 20 ग्राम चरस बरामद,आरोपी हिरासत में
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 13 अगस्त
शिलाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बौंच डा.कोटी बौंच में एक कन्फैक्शनरी की दुकान से 20 ग्राम चरस बरामद की है। डीएसपी पांवटा अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने केवल राम पुत्र स्व.रति राम निवासी गांव बौंच डा.कोटी बौंच तह.शिलाई की कन्फैक्शनरी दुकान से 20 ग्राम चरस बरामद की।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसीए एक्ट के तहत मामला दर्ज करके हिरासत में ले लिया है।



