बरसात से पहले करवाएं आयुर्वेदिक अस्पताल की मरम्मत : हेमराज बैरवा........ रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश.......

बरसात से पहले करवाएं आयुर्वेदिक अस्पताल की मरम्मत : हेमराज बैरवा........ रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश.......

अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर  , 17 मई -  2023
 उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अस्पताल से संबंधित विभिन्न मुद्दों, आय-व्यय तथा आवश्यक सुविधाओं के संबंध में व्यापक चर्चा की गई।
  इस अवसर पर समिति की आय पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि हिमकेयर योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल को प्राप्त होने वाली धनराशि को भी रोगी कल्याण समिति की आय में शामिल किया जा सकता है तथा इसे अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं पर खर्च किया जा सकता है। उन्होंने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आरकेएस की धनराशि का सदुपयोग करते हुए मरीजों को उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।
   उपायुक्त ने अस्पताल के भवन की छत का मरम्मत कार्य बरसात से पहले करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह भवन अभी नया है, लेकिन पानी की सही निकासी के लिए इसकी छत की तुरंत मरम्मत की आवश्यकता है। इसलिए यह कार्य बरसात से पहले पूरा हो जाना चाहिए।
  उन्होंने कहा कि आजकल पंचकर्मा चिकित्सा पद्धति काफी लोकप्रिय हो रही है। पंचकर्मा करवाने के लिए काफी लोग सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में आरकेएस के माध्यम से प्रशिक्षित मसाजर और अन्य कर्मचारी की सेवाएं ली जा सकती हैं। बैठक के दौरान आरकेएस के सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में हिमकेयर और आयुष्मान योजना के बेहतर संचालन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से कंप्यूटर कोर्स करने वाले प्रशिक्षुओं की सेवाएं ली जाएंगी।
  गत वित्त वर्ष के आय-व्यय तथा चालू वित्त वर्ष के संभावित आय-व्यय के अनुमान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान अस्पताल को लगभग 27.59 लाख रुपये की आय हुई। जबकि, अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं पर लगभग 82.31 लाख रुपये खर्च किए गए। बैठक में आरकेएस के सदस्यों ने वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न सुविधाओं पर होने वाले व्यय और अन्य कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की।
  इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता भारती ने उपायुक्त एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनु बाला गौतम ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. देशराज, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, आरकेएस के अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।