पंडोह वारियर टीम बनी फ्रेंडली वॉलीबॉल मैच की विजेता
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 27 अप्रैल :
ओमकांत ठाकुर ने बताया कि जरल कॉलोनी पंडोह में प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य इस पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना है। पिछले लोकसभा चुनाव में इस पोलिंग बूथ पर कम मतदान हुआ था। इस कारण लोगों को जागरूक करने के लिए यहां पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने इस मौके पर लोकतंत्र के इस महापर्व मे सभी वर्गाे से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की ताकि हमारा प्रजातंत्र और मजबूत हो सके। स्वीप कार्यक्रम गतिविधियां के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में युवा वर्ग ने भाग लेकर काफी उत्साह दिखाया।
प्रतियोगिता के आयोजन में नोबल कॉलेज के टीम इंचार्ज तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह के विपिन कटवाल और कमल ठाकुर, 33 मंडी विधानसभा के नोडल ऑफिसर सुभाष चंद और असिस्टेंट नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सूरजमनी तथा बीबीएमबी प्रशासन से एस.डी.ओ. हेमंत कुमार ने अहम भूमिका अदा की। इस मौके पर स्योग पंचायत के प्रधान व उपप्रधान उपस्थित रहे।