उपायुक्त की अध्यक्षता में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की बैठक संपन्न, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुदृढ़ और बेहतर बनाने पर हुई चर्चा

उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, सीवरेज और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के न्यू भवन निर्माण हेतु सभी आवश्यक औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन विभाग के माध्यम से प्रसाद योजना पर कार्य प्रगति पर है, जिससे मंदिर क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी में आने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करना जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक के दौरान मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने सीवरेज व्यवस्था में सुधार तथा बंदरों से राहत दिलाने से संबंधित मुद्दे भी उठाए। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इन विषयों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों के माध्यम से प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की ओर से चिंतपूर्णी के साथ लगती कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की पांच पंचायतों की गरीब कन्याओं की शादी के लिए अनुदान भी दिया जाएगा।
चिंतपूर्णी में खुलेगा स्किल सेंटर और मॉडर्न आईटीआई
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी में बच्चों के लिए स्किल सेंटर और मॉडर्न आईटीआई की स्थापना की जाएगी। यह केंद्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित होंगे, जिनमें युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सहित नवीनतम तकनीकों से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल क्षेत्र के युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाएगी।
इस मौके पर एसडीएम अंब सचिन शर्मा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार, निरीक्षक जयराम कुमार, बीडीओ अंब ओमपाल डोगरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और मंदिर ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।