नाहन: चल रहा था सट्टे का कारोबार,1110 रुपये की करंसी बरामद कालाअम्ब में एफआईआर दर्ज...

नाहन: चल रहा था सट्टे का कारोबार,1110 रुपये की करंसी बरामद कालाअम्ब में एफआईआर दर्ज...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 नवंबर : 

औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में त्रिलोक पुर सड़क मार्ग पर सट्टे का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से 1110 रुपये की करंसी बरामद की गई है। 

एसपी ने बताया कि  खैरी में पशुपति कम्पनी के पास एक व्यक्ति रितेश कुमार निवासी गांव पकडी बसंतपुर डा0 व थाना रिगा बिहार, सड़क पर आने जाने वाले लोगों को लालच देकर दड्डा सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा था। 
एसपी ने बताया कि आरोपी को टीम की सहायता से काबू किया गया व उसके कब्जा से दडा सट्टा की पर्चियां व कैश 1110/- रुपये बरामद किये गये हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।