अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 17 अक्तूबर :
शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी भोटा चौक हमीरपुर के प्रबंधक संजीव डढवाल ने कहा है कि एजेंसी के जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है और चूल्हे एवं पाइप आदि का बेसिक सेफ्टी चैक नहीं करवाया है, वे तुरंत अपने पंचायत प्रधान, उपप्रधान या वार्ड मैंबर को सूचित करें, ताकि एजेंसी के कर्मचारी घर जाकर ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चैक कर सकें।
संजीव डढवाल ने बताया कि यह बेसिक सेफ्टी चैक निशुल्क किया जा रहा है। इस दौरान गैस की सुरक्षा पाइप 150 रुपये मंे दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चैक न करवाने वाले उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन बंद हो सकते हैं।