22.75 करोड़ में हुई नीलाम इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की संपत्तियां......एक लॉट 168 प्रतिशत की वृद्धि पर नीलाम, 7 लॉट की नीलामी 10 अभी शेष...

22.75 करोड़ में हुई नीलाम इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की संपत्तियां......एक लॉट 168 प्रतिशत की वृद्धि पर नीलाम, 7 लॉट की नीलामी 10 अभी शेष...

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  28 जून - 2023
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मंगलवार को पांवटा साहिब के जगतपुर स्थित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की संपत्तियां तय रिर्जव प्राईज से बढक र नीलाम हुई। काराधान विभाग ने कं पनी की नीलामी के सूचीबद्ध संपत्तियों का न्यूनतम आरक्षित मूल्य 21.09 करोड़ रुपये तय कर रखा था। नीलामी में विभाग ने 22.75 कारोड़ रूपये में नीलाम हुई है। गौरतलब है कि 6000 करोड़ के बहुचर्चित महा घोटाले में फं सी इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की आज चौथी बार नीलामी हुर्ई है। 
कराधान विभाग के ज्वांइट कमीशनर जीडी ठाकुर ने बताया कि इसी साल 18 जनवरी को  कंपनी की संपत्तियों 6,36 करोड़ में नीलाम किया जा चुका है। ठाकुर ने बताया कि आज कंपनी  संपतियों की नीलामी में केवल 7 लॉट की नीलामी हुई है जबकि अभी शेष 10 लॉट की नीलाम होना बाकि  है। ठाकुर ने बताया कि नीलामी में एक लॉट 168 प्रतिशत की वृद्धि पर नीलाम हुआ है।