आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 से 31 जुलाई तक मनाया जायेगा बिजली महोत्सव
25 जुलाई को पांवटा साहिब में तो 29 जुलाई को राजगढ़ में होगा कार्यक्रम का आयोजन
नाहन 12 जुलाई - आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 से 31 जुलाई 2022 तक बिजली महोत्सव मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत जिला सिरमौर में दो कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां आयोजित बैठक में दी।
उन्होंने बताया कि बिजली महोत्सव के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम पांवटा साहिब में 25 जुलाई को मनाया जायेगा जिसमें ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसी प्रकार 29 जुलाई को राजगढ़ में उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें सांसद लोक सभा सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री कुसुम योजना, 125 युनिट मुफत बिजली के लाभार्थी, सौभाग्य योजना और रूफटाॅप सोलर के लाभार्थीयों को जोडा जाएगा। इस दौरान, लाभार्थीयों को लघु फिलमें दिखाई जाएंगी और नुक्कड नाटक का मंचन व सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार, सहायक आयुक्त घनश्याम दास, व संबंधित विभागों के अधिकारीयों सहित उपस्थित रहे तथा संबंधित उपमण्डल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, उपमण्डल दण्डाधिकारी राजगढ़ कपील तोमर वर्चुअल माध्सम से जुडे।