नाहन में 23 नवंबर को शहीदी दिवस के मौके पर होगा गुरमत समागम

नाहन में 23 नवंबर को शहीदी दिवस के मौके पर होगा गुरमत समागम

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 नवंबर : 

श्री गुरु तेग बहादुर जी  के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर  नाहन में 23 नवंबर को गुरमत समागम का आयोजन होगा। गुरुद्वारा दशमेश अस्थान प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमृत शाह ने मीडिया को बताया किआयोजन को लेकर 

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सुखमनी सोसायटी सेवा दल. नाहन, गुरु तेग बहादुर सेवा सोसायटी नाहन और चढ़दी कलां सेवा जत्था का विशेष सहयोग रहेगा। 
शाह ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से रात 10:00 बजे तक चौगान में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। समागम में भाई जगतार सिंह खालसा, भाई कुलविंद्र सिंह, भाई गाजा सिंह, बाबा प्यारा सिंह, भाई हरप्रीत सिंह, अनहद वाणी जत्था और भाई गुरमीत सिंह गुरबाणी से संगतों को निहाल करेंगे।
उन्होंने बताया कि शहीदी दिवस पर गुरु का अटूट लंगर का आयोजन भी किया जा रहा है।