एम. एम. यू . में जूनियर छात्रा के साथ रैगिंग का मामला

एम. एम. यू .  में जूनियर छात्रा के साथ रैगिंग का मामला

अक़्स न्यूज लाइन, सोलन -25 मार्च 
 

सोलन जिला के सुल्तानपुर स्थित महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय के कॉलेज में सीनियर छात्रा द्वारा अपनी जूनियर छात्रा की रैंकिंग किए जाने का मामला हुआ है। पीडि़त छात्रा का आरोप है कि सीनियर डॉक्टर द्वारा उसे न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी प्रताडि़त किया जाता रहा है।

छात्रा ने बताया कि इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई बार अवगत किया गया ए लेकिन इसके बावजूद भी सीनियर छात्रा की हरकतें कम नहीं हुई। छात्रा ने बताया कि उसे लंबे समय से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। 
ईएनटी में पीजी कर रही पंजाब की छात्रा का आरोप है कि सीनियर छात्र ने उसे अचानक धक्का दिया, जिसके चलते उसके सिर में चोटें आई है।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब की एक छात्रा ने रैगिंग की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि छात्रा ने थाने में सीनियर छात्रा पर रैगिंग का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।