नाहन: खली भूमि विवाद में एसडीएम को सौंपी जांच, तहसीलदार पांवटा जांच होने तक नही कर सकेंगे पंजीकरण....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 07 दिसम्बर :
पांवटा ब्लॉक के सूरज पुर गावं में ग्रेट खली के सम्बंधित भूमि को लेकर उपजे विवाद को जांच अब पांवटा के एसडीएम को सौंपी गई है। उधर एक सरकारी आदेशों में पांवटा के तहसीलदार रिषभ शर्मा को भूमि पंजीकरण की शक्तियां जाँच रिपोर्ट आने तक वापस ली गई है। इस दौरान तहसीलदार कार्यालय के अन्य तमाम कार्य पूर्व की भांति करंगे।
डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने अक्स मीडिया को बताया कि सूरज पुर में खली से सम्बंधित भुमि विवाद की जांच पांवटा के एसडीएम को सौंपी गई है। एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि मामले में तत्काल जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सोंपे। वर्मा ने बताया कि जांच अवधि के दौरान तहसीलदार पांवटा फिलहाल जमीनों का पंजीकरण नही करँगे। ऐसे आदेश सरकार से मिले हैं। तहसीलदार अन्य कामकाज नियमित रूप से करते रहंगे।
गौर तलब है कि सूरज पुर में सालों पहले खरीदी गई भुमि को लेकर खली ने मीडिया में तहसीलदार पर आरोप लगाए थे। बाद में पांवटा के तहसीलदार ने मीडिया के सामने रिकॉर्ड के आधार पर जमीन को लेकर खुलासा किया था। उधर बीते दिन जमीन के एक अन्य मालिक एनएसजी कमांडो रहे पूर्व सैनिक वीरेन्द्र सिंह ने खली पर भूमि विवाद पर निशाना साधते हुए गम्भीर आरोप लगाये थे।



