मोडिफाई साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई
. 15 मोटरसाइकिल जब्तए काटे चालान
नाहन, 28 सितंबर : शहर में कुछ युवकों द्वारा अपने.अपने मोटरसाइकिल मुख्यता बुलेट मोटर साईकिल के साइलेंसर को मोडिफ ाई करवाकर उसमें साधारण साइलेंसर की जगह तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर फिट किए हुए मामलों में यातायात पुलिस ने एसपी रमन कुमार मीणा के आदेशों के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए 15 मोटरसाइकिल चालकों के चालान काटने के बाद मोटरसाइकिलस को जब्त कर लिया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा एसपी को इस बाबत शिकायत मिली थी। कि शहर में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है । ध्वनि प्रदूषण के कारण शहर के बुजुर्गोंए बच्चों तथा बीमार लोगों को भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है । एसपी ने बताया कि प्रभारी पुलिस थाना नाहन को निर्देश दिए कि ऐसे उलंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। एक विशेष अभियान शुरू किया गया । इसी कड़ी में दिनांक 27.09.2022 को पुलिस थाना सदर नाहन के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश पाल व प्रभारी यातयात नाहन ।ैप् त्ंउ स्ंस ने ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मोटर वाहन अधीनियम की धारा 190;2द्ध के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 15 मोटर साइकिलों के चालान कर जब्त किए गए हैं तथा ऐसे सभी मोटर साइकिल के मोडिफ ाई साइलेंसर निकालकर कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि मोटर वाहन अधिनियम की उक्त धारा की उलंघना के लिए 5000 से 7500 तक के जुर्माने का प्रावधान है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी और नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।