जमटा क्षेत्र में शनिवार को एक कुत्ते ने एक साढ़े 4 वर्ष के बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह से लहुलूहान कर दिया। बच्चे को उसके परिजनों ने कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। कुत्ते ने बच्चे को मुंह और सिर पर बुरी तरह से नोच दिया । बच्चे के सिर पर कई टांके भी लगे हैं।
जानकारी के अनुसार जमटा निवासी सनजीत कुमार ने बताया कि उनका साढ़े 4 वर्षीय बच्चा स्वास्तिक घर के बाहर खेल रहा था। गांव के एक पालतू कुत्ते ने उनके बच्चे पर अचानक धावा बोल दिया। परिजन तुरंत ही बच्चे को घायल अवस्था में लेकर मैडीकल कॉलेज नाहन लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया गया।
परिजनों के मुताबिक यह कुत्ता पहले भी कई बार लोगों को हमला कर चुका है। सनजीत ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस थाना नाहन को भी दी गई है।
पालतू कुत्ते ने ही जमटा क्षेत्र में इशिता पुत्री राजेश को भी काटा है।लोगों नेउचित कार्रवाई की मांग की है।