पहले बाढ़, अब नदी के डाइवर्ट होने से गाँव को खतरा....... बाशिंग में ब्यास नदी का पानी सही तरीके से किया जाए डायवर्ट.....

पहले बाढ़, अब नदी के डाइवर्ट होने से गाँव को खतरा....... बाशिंग में ब्यास नदी का पानी सही तरीके से किया जाए डायवर्ट.....

अक्स न्यूज लाइन --कु ल्लू  24  जुलाई  - 2023
जिला कुल्लू में इन दिनों बरसात के चलते जहां नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। तो वहीं ब्यास नदी का पानी भी उफान पर है। बीते दिनों ब्यास नदी में आई बाढ़ से करोड़ों रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई है। तो वहीं अब छरुडू में लेफ्ट बैंक सड़क मार्ग को रिस्टोर करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे में नदी के पानी को भी डायवर्ट किया जा रहा है। लेकिन इससे साथ लगते इलाकों को भी खतरा पैदा हो गया है। वही बाशिंग पंचायत ने कुल्लू प्रशासन से मांग रखी है कि पानी को सही तरीके से डायवर्ट किया जाए। ताकि अगर दोबारा व्यास नदी में बाढ़ आती है। तो बाशिंग के साथ लगते इलाकों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो सके। वही बाशिंग पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल भी इसी मांग को लेकर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला।

बाशिंग पंचायत के प्रधान डोली ठाकुर ने बताया कि लेफ्ट बैंक सड़क मार्ग को रिस्टोर करने का कार्य किया जा रहा है जो बिल्कुल सही है। उन्हें इस पर कोई भी आपत्ति नहीं है। लेकिन ब्यास नदी का पानी दोनों और से डायवर्ट किया जाना चाहिए। क्योंकि मौसम विभाग के द्वारा फिर से मौसम खराब की चेतावनी दी गई है। ऐसे में अगर दोबारा से ब्यास नदी में बाढ़ आती है। तो बाशिंग पंचायत के साथ-साथ रामशिला को भी खासा नुकसान होगा।