सिरमौर वरिष्ठ पुरुष कबड्डी टीम के ट्रायल 23 जनवरी को

सिरमौर वरिष्ठ पुरुष कबड्डी टीम के ट्रायल  23 जनवरी  को

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 जनवरी  : 


सिरमौर जिले में कबड्डी प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। 71वीं राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता, जो कि सिरमौर के पांवटा साहिब में 7 और 8 फरवरी 2025 को आयोजित होगी, के लिए जिला सिरमौर की टीम में जगह बनाने का अवसर है। सिरमौर कबड्डी संघ द्वारा आयोजित ट्रायल 23 जनवरी, 2025 को शिलाई (पंचायत घर के पास) में आयोजित किए जाएंगे।

सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा और शुल्क 200 रूपये  निर्धारित किया गया है। ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को पांवटा साहिब में 10 दिनों का प्रशिक्षण शिविर भी मिलेगा। ट्रायल प्रक्रिया दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा सभी इच्छुक खिलाडी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।