करियर अकादमी स्कुल ने मनोज राठी को, निदेशक पद से किया निलंबित, मधुलिका राठी नई निदेशक होंगी

करियर अकादमी स्कुल ने मनोज राठी को, निदेशक पद से किया निलंबित, मधुलिका राठी नई निदेशक होंगी

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 22 जनवरी :

करियर अकादमी स्कूल प्रबंधन की हुई आपात बैठक में प्रबंधन ने  करियर आकदमी स्कूल के निदेशक मनोज राठी को तत्काल प्रभाव से निदेशक पद से निलंबित कर दिया है।

प्रबंधन ने जारी एक बयान में बताया कि यह फैसला स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
 मनोज राठी के निलंबन व मधुलिका राठी को निदेशक तैनात करने का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।