गसोता के मेले में दिया जा रहा है ‘आई एम रेडी टू वोट’ का संदेश

गसोता के मेले में दिया जा रहा है ‘आई एम रेडी टू वोट’ का संदेश
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 20 मई : 
जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता के नलवाड़ मेले में भी भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत आम लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करवाया जा रहा है तथा उन्हें लोकसभा आम चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

 खंड विकास अधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर की ‘स्वीप’ नोडल अधिकारी हिमांशी शर्मा के निर्देशानुसार गसोता में मेला स्थल पर एक विशेष स्टॉल और सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है।

 इनके माध्यम से आम मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है। मेले में स्थापित सेल्फी प्वाइंट पर आकर लोग अपने फोटो खींच रहे हैं तथा वोट डालने का प्रण ले रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भी लोग मतदान का संकल्प ले रहे हैं।
 क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं यहां अपने उत्पादों की बिक्री के साथ-साथ सभी मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित कर रही हैं।