सिरमौर में पंचायती राज के 9 पदों पर हुए उपचुनाव में 3 सविरोध व 6 निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित

सिरमौर में पंचायती राज के 9 पदों पर हुए उपचुनाव में 3 सविरोध व 6 निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित

नाहन 11 अगस्त - उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रामकुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला में पंचायत राज पदाधिकारी के 9 रिक्त पदों के लिए 10 अगस्त, 2022 को उप चुनाव आयोजित किये गए, जिसमें प्रधान व उपप्रधान के 3 पदों को मतदान प्रक्रिया द्वारा चुना गया जबकि वार्ड सदस्य के 6 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चयनित किये गए।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री में प्रधान पद पर नरेश कुमार, विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बद्रीपुर में प्रधान पद पर राजवीर सिंह व ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर में उप-प्रधान दिनेश सिंह को सविरोध चुना गया।

उन्होने बताया कि विकास खण्ड तिलोरधार की ग्राम पंचायत माशु के वार्ड नम्बर 3 में वार्ड सदस्य अनिल कुमार, ग्राम पंचायत गुददी मानपुर के वार्ड नम्बर 4 में बिल्ला देवी व ग्राम पंचायत पोका के वार्ड नम्बर 6 में मनीषा तथा विकासखण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत टिकरी डसाकना के वार्ड नम्बर 5 में गोपाल सिंह व विकासखण्ड नाहन की ग्राम पंचायत क्यारी के वार्ड नम्बर 3 मंे सुमन बाला और विकासखण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत बांदली के वार्ड नम्बर 6 में गणेशो देवी को निर्विरोध चुना गया