उपायुक्त ने किया राजकीय उत्कृष्ट केंद्र प्राथमिक पाठशाला हरोली का औचक निरीक्षण......

उपायुक्त ने किया राजकीय उत्कृष्ट केंद्र प्राथमिक पाठशाला हरोली का औचक निरीक्षण......

 अक्स न्यूज लाइन - ऊना, 20 सितंबर 
उपायुक्त राघव शर्मा ने शिक्षा सुधार समिति ईसपुर के माध्यम से राजकीय उत्कृष्ट केंद्र प्राथमिक पाठशाला हरोली का औचक निरीक्षण किया तथा शिक्षण व्यवस्थाओं को भी जांचा। उन्होंने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को जांचने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा उनसे सवाल भी किए। 
इस मौके पर उपायुक्त ने कक्षा के कमरों को भी देखा। कमरों में की गई कलाकृतियों को देकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। विद्यार्थियों द्वारा वाद्यय यंत्रों के माध्य से प्रस्तुत किए गए संगीत की भी सराहना की। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि अच्छे पाठशालाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट बनाना आवश्यक है। 
इस मौके पर केंद्रीय मुख्यध्यापक राजेश ठाकुर तथा अन्य अध्यापकों ने उपायुक्त के साथ स्कूल के संबंध में आवश्यक चर्चा की। उपायुक्त ने पाठशाला में बच्चों को डैस्क देने की मांग को स्वीकार किया। इसके उपरांत राघव शर्मा ने सोमनाथ मंदिर में शीश निभाया तथा गांव खड्ड में गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र में बनी नई शेड का भी शुभारंभ किया।  
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान रणजीत राणा, महासचिव मैहताब ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य स्वर्ण सिंह, उप प्रधान खड्ड रविन्द्र कुमार, बीडीओ हरोली मुकेश कुमार के अतिरिक्त शिक्षा सुधार समिति के सदस्य चितविलास पाठक, सुच्चा सिंह कांग, ओंकार नाथ कसाना व केजे भारद्वाज उपस्थित रहे।