अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 मई :
अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने सत्र 2023-24 के सीबीएसई द्वारा घोषित +2 के परीक्षा परिणाम में मारी बाजी। प्रथम प्रयास में दिया शत -प्रतिशत परिणाम। विद्यालय के कुल 120 छात्रों ने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें *गुनीत कौर 98%* अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही । गीतांजलि 96.2%* अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर क्रमशः *रिया व नविशा ने 95.8%* अंक प्राप्त किए। चतुर्थ स्थान पर अनंत जोशी तथा *सुनधी परमार ने 94.6%* अंक प्राप्त किए। पांचवें स्थान पर *आरयेन्द्र ठाकुर ने 92.6%* अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के 14 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, 80% से 90% के मध्य 27 छात्रों ने अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 120 छात्रों में से 112 छात्रों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के छात्रों ने प्रत्येक विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विषयानुसार निम्न अंक प्राप्त किए
विषय अधिकतम अंक
राजनीति विज्ञान- 100
इतिहास - 100
मनोविज्ञान - 100
लेखां क्रम - 99
अर्थशास्त्र - 99
शारीरिक शिक्षा - 99
व्यवसाय अध्ययन - 99
अंग्रेजी - 97
जियोग्राफी - 97
जीव विज्ञान - 95
भौतिक विज्ञान - 87
रसायन विज्ञान - 95
गणित - 92
हर्ष का विषय है कि अरिहंत इंटरनेशनल पहले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध था । विद्यालय का यह CBSE का पहला परीक्षा परिणाम है। पहले ही प्रयास में विद्यालय का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन है। इसके लिए अनिल जैन, एवं जनरल सचिव सचिन जैन जी ने पूर्णता श्रेय प्रबंधक प्रधानाचार्य देविंदर के. साहनी, को दिया , जिन्होने पिछले वर्ष ही विद्यालय का कार्यभार संभाला , जिनके पास तीन दशकों का अनुभव है। उन्होंने अपने अध्यापकों तथा अन्य सहायक कर्मचारियों का हर्षोल्लास के साथ आभार व्यक्त किया ।