अंतर महाविद्यालय की खो खो प्रतियोगिता नाहन में शुरू, विधायक अजय सोलंकी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

अंतर महाविद्यालय की खो खो प्रतियोगिता नाहन में शुरू, विधायक अजय सोलंकी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 नवम्बर : 


सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आज अंतर महाविद्यालय की खो खो महिला प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों से करीब 250 महिला खो खो खिलाड़ी हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी द्वारा किया गया।


इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।  मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मौजूदा सरकार खेलो को बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश कर रही है और हाल ही में सरकार द्वारा खिलाड़ियों की डाइट मनी में भी इजाफा किया गया है जो सराहनीय फैसला है।उन्होंने कहा कि सरकार की यह प्रयास है कि हर शैक्षणिक संस्थानों में खेल कूद गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए ताकि बच्चे खेलों में आगे आए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीण इलाकों के बच्चे की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिल रही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में खो-खो के प्रशिक्षकों की संख्या कम है ऐसे में यह मामला सरकार के सामने यह मामला उठाया जाएगा।


 गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन के प्राचार्य डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 19 महाविद्यालय से महिला खो खो खिलाड़ी हिस्सा ले रही है उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से एक टीम का चयन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा । उन्होंने कहा कि दूसरी मर्तबा नाहन को इस तरह की प्रतियोगिता को आयोजित करने का अवसर मिला है और यहां खिलाड़ियों की सुविधा के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं ताकि उन्हें किसी भी तरीके से परेशानी का सामना न करना पड़े।