ज़िला स्तरीय राष्ट्रीय मातृत्व दिवस का हुआ आगाज़......... वह माँ है जो सबकी जगह ले सकती है , लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकती : - सुनिधि
अक्स न्यूज लाइन --कु ल्लू 11 अप्रैल 2023
जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में एक दिवसीय जिला स्तरीय राष्ट्रीय मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पवार ने शिरकत किया इस आयोजन के दौरान चामुंडा नर्सिंग इंस्टीट्यूट मोहल की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिस दौरान पोस्टर व मातृत्व दिवस पर स्पीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने संबोधन में सभागार में उपस्थित सभी को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान के बाद माँ ही है जो सबका ख्याल रखती हैं और घर परिवार के भरण पोषण में अहम भूमिका निभाती है इसलिए माँ का स्थान सर्वोच्च माना जाता है । इस साल मातृत्व दिवस का थीम " कोरोना वायरस के बीच घर पर रुकें , माँ और शिशु को कोरोना से सुरक्षित रखें " । इस उपलक्ष्य पर विजेता छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया जिस दौरान ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दोरजे अंगरूप , स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला महंत , एचआईवी काउंसलर नीना पंडित व चामुंडा नर्सिंग इंस्टीट्यूट मोहाल के छात्र व शिक्षक मौजूद रहे । भाषण प्रतियोगिता में अनिशा , अंजली व सुनीधि विजेता रहीं जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में आकृति , प्रियंका व यंगशेन विजेता रहे