हिमालयन कॉलेज ऑफ लॉ कालाअंब ने कैरियर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हिमालयन कॉलेज ऑफ  लॉ कालाअंब ने कैरियर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नाहन, 7 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- हिमालयन कॉलेज ऑफ लॉ, कालाअंब, जिला सिरमौर में मंगलवार को छात्रों के लिए कैरियर जागरूकता कार्यक्रमआयोजन किया गया। डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष वाइस प्रेसिडेंट अंकित देव और मार्केटिंगहेड चिराग अबरोल ने छात्रों को संबोधित कहा कि अपनी पेशेवर डिग्री पूरी करने के बाद कानूनके छात्रों के लिए कैरियर के क्या अवसर होंगे। उन्होंने छात्रों को बताया कि न्यायिक अधिकारी बनने की प्रक्रिया क्या है और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने की तकनीक क्या है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के समय उन्हें किस तरह की सामग्री पढऩी है। कार्यक्रम में विधि विभाग के अनेक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्रों ने स्पीकर के सामने कई प्रश्न उठाए जिनका वक्ताओं ने बहुत ही प्रभावी ढंग से उत्तर दिया। इस अवसर पर हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन रजनीश बंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल और सीईओ मन्नत बंसल ने छात्रों को बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए फ ायदेमंद होते हैं जो उन्हें अपने करियर में सफल होने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ लॉ के निदेशक प्रिंसिपल डा. अश्विनी कुमार ने भी छात्रों को संबोधितकरते हुए कहा कि अगर पढ़ाई के दौरान सही मार्गदर्शन मिले तो निश्चित रूप से बिना किसी बाधा के सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा छात्रों के लिए मददगार होते हैं और भविष्य में लॉ कॉलेज इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि हमारे छात्रों को उनके पेशे से संबंधित बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। इस अवसर पर अन्य फैकल्टी सदस्य दिग्विजय. अंकित ठाकुर, मनीषा, बिंद्रा, श्वेता,जसप्रीत व गायत्री मौजूद रहे।