नाहन, 7 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-
शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में अग्रणी संस्थान बन चुके करियर अकादमी के 11 छात्रों ने जे.ई.ई मेन्स-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परीक्षा में विनय ने 98.84, तनिष्क सैनी ने 97.51, वान्या ने 95.62, रूश्दा ने 93.40, युगम ने 92.83, सोनिका ने 92.62,कौमुद ने 91.59, अभिनव ने 90.60, निहाल ने 90.14, नितिन ने 88.68, भुवन 87.27 ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है। परिक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय मनोज राठी व ललित राठी, एंव अपने माता-पिता व करियर अकादमी के सभी अध्यापकों कि कठिन मेहनत को दिया।
कैरियर अकादमी के चेयरमैन एस.एस. राठी ने बताया की जो विद्यार्थी बाहरवीं कक्षा में पढ़ रहे है उनके पास जे.ई.ई मेन्स की परीक्षा देने का एक और मौका है जो अप्रैल 2023 में होगी। एस एस राठी ने कहा कि यह संस्थान हमेशा ही छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कृत संकल्प रहा है। संस्थान के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी ने सभी बच्चों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके भविष्य की उज्जवल कामना की है।