छह हैंगर के लिए लगी 3.25 करोड़ रुपये की बोली -एडीएम नागपाल एक्जीबिशन सर्विस चंडीगढ़ ने लगाई सबसे अधिक बोली

छह हैंगर के लिए लगी 3.25 करोड़ रुपये की बोली  -एडीएम नागपाल एक्जीबिशन सर्विस चंडीगढ़ ने लगाई सबसे अधिक बोली

अक़्स न्यूज लाइन, मंडी -16 फरवरी
 

शिवरात्रि मेला के लिए पड्डल मैदान छह  हैंगर लगो के लिए  नागपाल एक्जीबिशन सर्विस चंडीगढ़ ने सबसे अधिक बोली  लगाई। ।एडीएम एवं प्लाट आवंटन समिति के समन्वयक डॉ0 मदन कुमार ने बताया कि मै0 नागपाल ने पड्डल मैदान सात हैंगर के लिए 3.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई। यह बोली पिछले वर्ष के मुकाबले 1.68 करोड़ रुपये अधिक है। पिछली शिवरात्रि में 1.57 करोड़ रुपये बोली लगाई गई थी।

डॉ0 मदन कुमार ने बताया कि शिवरात्रि के इतिहास में यह अब तक की सबसे अधिक बोली है। यह बोली पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुने से अधिक है। उन्होंने बताया कि इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई थीं। आज खुली बोली के माध्यम से पड्डल मैदान की बोली लगाई गई थी। जिसे नागपाल एक्जीबिशन सर्विस चंडीगढ़ ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपने नाम किया। 
--