हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता में नन्हे –मुन्नों ने बिखेरे अपनी कूची से रंग

हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता में नन्हे –मुन्नों ने  बिखेरे अपनी कूची से रंग
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 24 सितंबर : 
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में 14
सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक आयोजित किए जा रहे हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिन्दी हमारी शान हिन्दी हमारा मान- विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया; जिसमें विद्यार्थियों ने विविध रंगों का प्रयोग करते हुए कूची के माध्यम से कोरे कागज पर हिंदी भाषा से संबंधित नारे लिखे हुए चित्रित किये | जिसमें कक्षा- आठवीं के प्रियांश डोगरा ने प्रथम , रिदम अग्निहोत्री ने द्वितीय और इरिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान ने बताया कि चित्रकला भी विचारों की अभिव्यक्ति का एक शानदार माध्यम है अतः चित्रकला को अधिक से अधिक महत्व दिया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपने भावों को मुक्त रूप से अभिव्यक्त कर सके; उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को हिंदी भाषा में अधिकाधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और पखवाड़े में आयोजित की जाने वाली समस्त गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया |