नाहन: नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, बनकला के नजदीक निजी बस-कार भिड़ंत...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 नवंबर :
नेशनल हाइवे देहरादून-चंडीगढ़ पर आज प्रातःकाल बनकला के नजदीक एक निजी बस व कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस व कार में सवार लोग बाल बाल बचे।
मिली जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी निजी बस नाहन से पांवटा जा रही थी और कार पांवटा की तरफ से आ रही थी।
अचानक हुईं भिड़ंत से बस में अफरातफरी मच गई ,टक्कर लगने से बस में सवार कई यात्रियों को चोटे आई।
पुलिस ने मौके का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।





