अब पार्किंग कर्मचारी को काटा कुत्ता, नप प्रशासन हरकत में लगाया सार्वजनिक पार्को में लगाया प्रतिबंध...

अब पार्किंग कर्मचारी को काटा कुत्ता, नप प्रशासन हरकत में लगाया  सार्वजनिक पार्को में लगाया प्रतिबंध...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  10 नवंबर : 
शहर में भारी संख्या में लावारिस घूम रहे कुत्तों का आतंक जारी है। आये कुत्ते राहगीरों को काट रहे हैं । इसी कड़ी में पक्का टैंक क्षेत्र की एक निजी पार्किंग के कर्मचारी रवि कुमार पर कुत्तों ने हमला कर करके काट लिया। बाद में कुत्ते के काटने से घायल हुए पार्किंग कर्मचारी को मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाना पड़ा और इलाज कराया गया।

सुप्रीम कोर्ट के  आदेशों के बावजूद पार्को व सड़कों पर डॉग फीडिंग जारी है इन स्थानों पर लावरिश कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता जो लोगों पर अचानक निशाना बना रहे हैं।

 पक्का टैंक क्षेत्र में कुत्तों से काटने का एक महीने में यह तीसरा मामला है। एक मामले में प्रभावित की और से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है इस मामले पुलिस की जांच जारी है। कच्चा टैंक व नया बाजार में भी हाल ही में दो मामले कुतों के काटने के रिकॉर्ड हुए है।

इधर बढ़ते आक्रोश के मध्य नजर नप प्रशासन हरकत में आया है नगर परिषद ने शहर के सार्वजनिक पार्को में कुतों को घुमाने व खाना खिलाने पर कड़ा प्रतिबंध लगाया है।
इन पार्को में नप प्रशासन ने हाल ही में इस बाबत बाकायदा सूचना पट्ट लगा दिये हैं। इस मामले में पक्का टैंक क्षेत्र के दो सरकारी पार्को का जमकर दरुपयोग किया जा रहा है।

यूं भी शहर के पार्कों व विला राउन्ड में कुत्ते घुमाने पर पहले से ही प्रतिबंध लगा है लेकिन इनके खिलाफ कोई एक्शन नही होता जबकि चालान करने का प्रावधान भी है। वोट बैंक की राजनीति व सियासी दखल के कारण नप प्रशासन बेबस रहता है।

[11/10, 09:51] Aks Website AA: 
[11/10, 10:48] Aks Website AA: