राजपुर हॉस्पिटल की दुर्दशा को लेकर आंज भोज की 11 पंचायतों की राजपुर मे बैठक सम्पन....... हॉस्पिटल के रास्ते के हटाए जाएंगे अवैध कब्जे......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 27 अगस्त - 2023
सिरमौर जनपद गिरी पार के राजपुर में आज क्षेत्र की11 पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं बुद्धजीवी वर्ग की गिरिपार के एकमात्रअस्पताल की दुर्दशा को लेकर आज लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में हुई जिसमें क्षेत्र की 11 पंचायतों के प्रतिनिधि वर्ग एव बुद्धिजीवी वर्ग ने हिस्सा लिया। जिससे राजपुर हॉस्पिटल एव कर्मचारियों के हॉस्पिटल रिहायशी मकानों की दुर्दशा पर चर्चा की गई,साथ साथ विभाग के नाम जो रजिस्ट्री नही हुई है उस पर भी चर्चा की गई।इस मीटिंग में मुख्य रूप से अवैध कब्जों एवं जो पुराने जो ऑफिस यहाँ विधमान थे उन्हें वापसी लाने का फैसला लिया गया है। हॉस्पिटल के पुराने एम्बुलेंस रोड को खोलने की मांग की गई।
हॉस्पिटल RKS की पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया।जिससे अश्विनी सिंगला को प्रधान ,उपाध्यक्ष में निशि कांत, संतराम चौहान, राजेन्द्र नेगी, मनीष तोमर सचिव जगदीश चौहान, सह सचिव, रणदीप पुंडीर, नरेंद्र परमार, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह पुंडीर, को संयुक्त रूप से बनाया गया जबकि हर एक पंचायतों से सदस्यों को चुना1गया जिसमें भरली अगरों से रणदीप सिंह, सुरेश कुमार टीटू, ,टॉरुं डण्डा आंज पंचायत से श्याम सिंह, पंच राम -भैला अर्जुन सिंह, मनीष तोमर,,राजपुर, अश्विनी सिंगला, संतोष गोयल, संजीव गोयल,अम्बोया पंचायत से निशिकांत मेहता ,राहुल सेवल,शिवा पंचायत से, नरेन्द्र परमार, राकेश,बनोर,हिरदा राम चौहान, संत राम चौहान कलाथा-भड़ाना,राजेंद्र नेगी, रामलाल तोमर, केन्डला अड़वाड़ दिलीप सिंह, गंगा राम, जगदीप,डंडा -पागर,अतर सिंह, बीजा राम, सभी पंचायतों से दो बुद्धिजीवी वर्ग को सदस्यों के रूप में शामिल किया गया।
गौरतलब है राजपुर के हॉस्पिटल को बने हुए लगभग 40 वर्ष हो चुके है बावजूद इसके राजपुर हॉस्पिटल ओर सरकारी आवासों की रजिस्ट्री नही हो पाई थी।जिसको लेकर जमी दान दाताओं ने सहज ही रजिस्ट्री करवाने के लिये हामी भर दी जिससे मुख्य बाजार से हॉस्पिटल को जाने वाली सड़क की एन ओ सी भी शामिल हैं। अब हॉस्पिटल के मार्ग में आने वाले अवैध कवियों को हटाने के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गई है जो समय-समय पर अवैध कब्जे पर अपनी पैनी नजर रखेगी एवं पुराने अवैध कब्जों को हटाने के लिए कार्य करेगी।
उधर इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के सी एम ओ के अजय पाठक ने बताया यह हर्ष का विषय है कि हॉस्पिटल के इस मुद्दे को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग की बैठक हुई हैं।विभाग रजिस्ट्रेशन अतिशीघ्र कार्यवाही कर अमल में लाएगा।