नाहन: गैंगस्टर हम्जा दबोचा पांवटा पुलिस ने, देशी पिस्टल व जिंदा रौंद बरामद, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 नवंबर :
पांवटा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस हाल ही में पांवटा की एक वारदात में शामिल गैंगस्टर हम्जा दबोचा को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से देशी पिस्टल ,जिंदा रौंद व मैगजीन बरामद किये हैं। आरोपी को पुलिस ने आज आज अदालत में पेश किया है। अदालत ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं।
ज़िले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पांवटा साहिब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैंगस्टर हमजा को हिरासत लिया है । यह आरोपी कई आपराधिक मामलों में वांछित है।
एसपी ने बताया कि हमजा पर आरोप है कि 12 नवंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर देवीनगर में सौरभ कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी देवीनगर वार्ड न0 10 थाना पांवटा साहिब पर जानलेवा हमला किया था।
हमजा के खिलाफ पांवटा साहिब थाने में धारा 109 BNS & SEC. 25 ARMS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया था । हमजा पर आरोप है कि उसने सौरभ कुमार, नवीन व मनीष के उपर दो बार कट्टा चलाने की कोशिश की परन्तु नही चला । आरोपी ने सौरभ कुमार के उपर ईंट मारी जिसके कारण जिससे चोट आई थी।
नेगी ने बताया पुलिस ने आरोपियों की तलाश हरसंभव तरीके से तमाम संबधित ठिकानो पर की । दिनाँक 22 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हमजा गांव कैंची वाला, सहसपुर, उतराखंड में पंकज नामक व्यकित के घर पर मौजुद है। जिस सुचना पर थाना प्रभारी पांवटा साहिब पुलिस टीम के साथ गांव कैंची वाला, सहसपुर उतराखंड पहुंचे जहाँ पर एक व्यक्ति पंकज कुमार के घर पर हमजा की दबोच कर हिरासत में लेकर पांवटा लेकर आई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी हमजा ने बतलाया कि कुछ समय पहले इसने एक देसी पिस्टल व रोंद विकास उर्फ विक्की निवासी अमरकोट को दिए है तथा यह विकास का घर भी जानता है जिस पर पुलिस टीम आरोपी को लेकर अमरकोट, पांवटा साहिब में विकास उर्फ विक्की के घर पहुंची जो पुलिस की भनक लगने के कारण अपने घर से भाग गया।
एसपी ने बताया कि घऱ की तलाशी के दौरान विकास उर्फ विक्की के रिहायशी कमरे से एक देसी पिस्टल दो मैगजीन व दो जिन्दा रौंद बरामद किए हैं। विकास उर्फ विक्की का भी पता लगाया जा चुका है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमजा एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस हमजा से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।



