नाहन : पिकअप के डेशबोर्ड से 2.66 ग्राम चिट्टा बरामद, मौके से फरार हो रहे चालक को काबू किया...

नाहन : पिकअप के डेशबोर्ड से 2.66 ग्राम चिट्टा बरामद, मौके से फरार हो रहे चालक को काबू किया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 नवंबर : 
 सिरमौर पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप गाड़ी के  के डेशबोर्ड से 2.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मौके से फरार होने की कोशिश रहे चालक को काबू कर लिया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
 
जिले के एपीसी एनएस नेगी बताया कि  राजगढ की टीम (Detection Cell) ने गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि राकेश निवासी गांव कोटी मावगा, राजगढ में चिट्टे की खरीद फरोख्त का धंधा कर रहा है। एसपी ने बताया कि आरोपी  पिकअप नम्बर HP16A-3159 को लेकर गिरीपुल से राजगढ की तरफ आ रहा था।

 डिग्री कालेज के पास नाकाबंदी की गई तो नाकाबन्दी के दौरान गिरीपुल की तरफ से पिकअप आई । पिकअप  के चालक ने पुलिस को देख कर पिकअप को मौका से भगाने की कोशिश मगर दबोच लिया गया।

एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान पिकअप के केबिन में डेशबोर्ड में स्टेरिंग के साथ तीन छोटे-बडे गांठ लगे पारदर्शी पोलीथीन के टुकडे बरामद हुए जिनमे कुल 2.66 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर की गई है।