नाहन: 11.22 ग्राम चिट्टा पड़ा, पांवटा पुलिस ने आरोपी 19 वर्षीय आवीश खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 नवंबर :
पांवटा ब्लॉक में नेश की तस्करी में लगे लोगों के खिलाफ जारी मुहिम में चिट्टे की तस्करी में लगे एक 19 वर्षीय युवक के कब्जे से 11.22 चिट्टा बरामद किया है। मामले आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आवीश खान पुत्र इसरार खान निवासी गांव कुजां, धालीपुर ,विकास नगर देहरादून उत्तराखंड से न्यू युमना पुल के नजदीक जहां के दौरान 11.22 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।



