सोलन विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के तहत 11, 12 दिसम्बर के जागरूकता कार्यक्रम
अक्स न्यूज लाइन .. सोलन, 10 दिसम्बर
भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के 53-सोलन (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के तहत इलेक्ट्रिॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के विषय में आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम 11 दिसम्बर, 2023 से आरम्भ होंगे। यह जानकारी निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत 53-सोलन (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में 11 दिसम्बर, 2023 को मतदान केन्द्र संख्या 87-सोलन वार्ड नम्बर 09 (1) के लिए जागरूकता कार्यक्रम राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के ग्राउंड फ्लोर स्थित विज्ञान खण्ड, मतदान केन्द्र संख्या 88 सोलन वार्ड संख्या 09 (2) के लिए लोक निर्माण विभाग सोलन के अधिशाषी अभियंता वृत्त कार्यालय, मतदान केन्द्र संख्या 91 सोलन वार्ड नम्बर 11 (1) के लिए तहसील कार्यालय सोलन तथा वार्ड संख्या 92 सोलन वार्ड नम्बर 11 (2) के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक आयोजित होंगे।
12 दिसम्बर, 2023 को जागरूकता कार्यक्रम मतदान केन्द्र संख्या 89 सोलन वार्ड नम्बर 10 (1) के लिए डाईट सोलन, वार्ड संख्या 90 सोलन वार्ड नम्बर 10 (2) के लिए डाईट-1 सोलन, वार्ड संख्या 93 सोलन वार्ड नम्बर 12 (1) के लिए पुराना उपायुक्त कार्यालय (पूर्वी भाग) तथा मतदान केन्द्र संख्या 94 सोलन वार्ड नम्बर 12 (2) के लिए पुराना उपायुक्त कार्यालय (पश्चिमी भाग) में प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक आयोजित होंगे।
.0.