सेंट्रल जेल नाहन से कैदी हुआ फरार, हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा भुगत रहा था....

सेंट्रल जेल नाहन से कैदी हुआ फरार, हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा भुगत रहा था....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 8 नवंबर : 

सूबे की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल नाहन से एक हत्या के मामले में सजायाफ्ता उम्र कैद की सजा भुगत रहा एक कैदी जेल परिसर से फरार हो गया।  कैदी के फरार होने के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया जब परिसर में खोजबीन के बाद कैदी नहीं मिला तो आखिरकार पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।  पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार फरार कैदी को मंदिर परिसर के प्रमुख गेट के नजदीक बने मंदिर में साफ़ सफाई के लिए भेजा गया था। कार्य निपटा कर जब वह वापिस नहीं लौटा तो कैदी की तलाश की गयी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।  
 
जिले के एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा भुगत रहा कैदी हरीश कुमार उर्फ़ हंसराज राज गुरविंदर सिंह पुत्र कृष्ण लाल निवासी शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा नाहन सेंट्रल जेल से फरार हो गया है। 
एसपी ने बताया कि फरार कैदी को मंदिर की साफ सफाई के लिए भेजा गया था लेकिन वो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया उन्होंने बताया कि यह घटना 6 नवंबर दिन वीरवार की है। उन्होंने बताया कि फरार कैदी हरीश कुमार मई 2025 से अनुमति लेकर मंदिर  में पुजारी का कार्य कर रहा था और जेल प्रबंधन का भरोसेमंद था।  एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ (BNS), 2023 की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।  फरार कैदी की तलाश के लिए विभिन्न राज्यों में टीमें भेजी गयी है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।