सिरमौर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 3,94,354 मतदाता .... -जिला निर्वाचन अधिकारी आर के गौतम मीडिया से हुए रूबरू

सिरमौर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 3,94,354 मतदाता .... -जिला निर्वाचन अधिकारी आर के गौतम मीडिया से हुए रूबरू

नाहन,16 अक्टूबर :आगामी विधानसभा चुनाव में जिला सिरमौर के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता अपने मत का प्रयोग करंगे। जिनमें 2,05,575 पुरूष व 1,88,774 महिला मतदाता रिकॉर्ड पर हैं। रविवार को मीडिया से रूबरू होकर यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एंव डीसी सिरमौर आर.के.गौतम ने   ने दी। उन्होने बताया कि इस बार चुनाव में 14,467 नए मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करंगे। जिनमें 8,291 युवा व 7,176 युवतियां है तथा जिले में 563 पोलिंग बूथों पर वोटिंग करवाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया ने बताया कि चुनाव में प्रत्याक्षी अपना नामांक ऑनलाइन भी कर सकते हैं।  इसका प्रिंट आउट इसका प्रिंट आउट प्रत्याशियों को संबंधित आर.ओ के पास जमा करवाना होगा। गौतम ने बताया कि प्रत्याशी की चुनाव में चालीस लाख खर्चा करने की लिमिट तय की गई है उन्होने बताया गया प्रत्याक्षी द्वारा खर्चे के लिए केवल दस हजार रूपए ही नक द दिए जा सकते है इससे ज्यादा की रकम प्रत्याशी को चैक या आरटीजीएस के माध्यम से बैंक मेंजमा करवानी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  चुनाव में पेड न्यूज को भी निगरानी करने के इंतजाम किए गए  खासतौर से सोशल मीडिया पर आने वाली पेड न्यूज या अन्य जानकारी पर नजर रहेगी। गौतम ने बताया कि प्रत्याक्षी घोषित होने के बाद ही चुनाव का खर्चा प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ  किया  कि बीते दिन जिला सिरमौर में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का खर्चा पार्टी के खाते से माना जाएगा।  क्योंकि अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है और ना ही नामांकन।