नप ने गारबेज एक्ट के तहत खुले में कचरा फैं कने वालों के खिलाफ दिखाई सख्ती, काटे चालान

नप ने गारबेज एक्ट के तहत खुले में कचरा फैं कने वालों के खिलाफ दिखाई सख्ती, काटे चालान

 अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--21 मार्च 

नगर परिषद ने बीते दिन शहर में लगातार खुले में कचरा फैं कने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए गारबेज एक्ट तहत सख्ती बरतते हुए चालान काटे। नप प्रशासन ने यह कारवाई खुले में फैं के गए कचरे को खंगाल कर एक्ट की अवमानना करने वालों के खिलाफ सबूत इक्कठा करके की।

नगर परिषद के सफाई इंचार्ज  सुलेमान के बताया कि टीम ने निरीक्षण दौरान चौगान में सेल्फी प्वाइंट के सामने, मालरोड व गुन्नूघाट के नजदीक  कचरे को  खंगालते हुए मिले सबूतों के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक का 2,000 रुपये, मालरोड यूको बैंक का 2,000 रुपये, मालरोड पर सैनी स्वीट्स 500 व राजिंद्र दत्त का 250 रुपये का चालान गारबेज एक्ट के तहत किया।