सिंघवी ने राज्यसभा चुनाव में पर्ची से विजेता घोषित करने के नियम को हाईकोर्ट में दी चुनौती

सिंघवी ने राज्यसभा चुनाव में पर्ची से विजेता घोषित करने के नियम को हाईकोर्ट में दी चुनौती

अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --06 अप्रैल
27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव में हार गए थे।

भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को टाई होने के बाद लॉटरी सिस्टम से निकले परिणाम के आधार पर विजयी घोषित कर दिया गया। जिसको लेकर शनिवार को अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने पहुंचे हैं।
अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि दोनों ही उम्मीदवारों को 34-34 वोट प्राप्त हुए। बाद में जब लॉटरी सिस्टम से पर्ची से नाम निकाले गए तो उनका नाम निकला, लेकिन इस पर्ची सिस्टम में जिस तरह से उम्मीदवार को जीत मिली, वह गलत है। 

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीदवार का नाम निकला वह हार जाए, ऐसा कानून में कोई प्रावधान नहीं है। प्रचलन में जिसका नाम निकलता है वह जीतता है, लेकिन राज्यसभा चुनाव में हुए लॉटरी सिस्टम वे इसके उलट हुआ है, जिसको हाई कोर्ट में चुनौती दी जा रहीं है।