नाहन: आप ने साधना बर्मन को सौंपी सिरमौर की कमान, बनाया अध्यक्ष..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 नवंबर :
आम आदमी पार्टी ने महिला साधना बर्मन को जिला अध्यक्ष पद पर तैनात करते हुए पार्टी की कमान सौंपी है।
अपनी नियुक्ति पर श्रीमती बर्मन ने कहा कि पार्टी ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताकर और मेरी क्षमताओं को देखकर यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है, मैं उसके लिए आभारी हूँ। मैं केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगी और आम आदमी पार्टी को जिला सिरमौर में मजबूत बनाने के लिए कटिबद्ध रहूंगी।
जिला अध्यक्ष श्रीमती साधना बर्मन ने इस अवसर पर जिला सिरमौर की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने सभी साथियों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि, "हम सभी मिलकर पार्टी की बेहतरी के लिए पूरे जिला सिरमौर में एकजुट होकर कार्य करेंगे, ताकि आम आदमी पार्टी को जिला सिरमौर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।"
श्रीमती बर्मन ने कार्यकारिणी के गठन मंत्र लीप आज़ाद व (Secretary) विनोद भटनागर, जोगिंदर कुमार गुज्जर, आत्माराम भारद्वाज, अजय वर्मा, प्रेम सिंह, शिव राम
( Distt.Vice President) आशा राम, अबीबुल रहमान, सुनील कुमार ठाकुरसंयुक्त सचिव (Joint Secretary)दिनेश कुमारसोशल मीडिया प्रभारी (Social Media Incharge) नमन बर्मन
पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करेंगे।





