सलासी में रोजगार मेला 4 को, 25 बड़ी कंपनियां देंगी हजारों नौकरियां......

सलासी में रोजगार मेला 4 को, 25 बड़ी कंपनियां देंगी हजारों नौकरियां......

अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर  , 26 अप्रैल  2023
 उपायुक्त हेमराज बैरवा के विशेष प्रयासों से श्रम एवं रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में 4 मई को सलासी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र हमीरपुर में लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
   उपायुक्त ने बताया कि इस लघु रोजगार मेले में टैक महेंद्रा, जस्ट डाइल, प्लैनेट स्पार्क, लावा मोबाइल और क्वैस सहित लगभग 25 राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियां लगभग ढाई हजार युवाओं को रोजगार देगी। चयनित युवाओं को साढे 16 हजार से 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इस लघु रोजगार मेले में आईटीआई और पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारक, होटल मैनेजमेंट, बीटेक, एमबीए, बीफार्मा, डीफार्मा, बीएससी, बीकॉम और बीए पास युवाओं के अलावा दसवीं व 12वीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    उपायुक्त ने जिला के पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में युवाओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
   उधर, जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 और मोबाइल नंबर 85913-45920 पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-