सफाई कर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति सुविधा देने के लिए बनेगा हेल्प डेस्क - उपायुक्त

सफाई कर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति सुविधा देने के लिए बनेगा हेल्प डेस्क - उपायुक्त

अक्स न्यूज लाइन शिमला 11 सितंबर : 

हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन प्रतिषेध व उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आज यहां बचत भवन में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की।बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला भर में सफाई कर्मी के तौर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति का लाभ मुहैया करवाने के लिए एक हेल्प डेस्क तैयार किया जाएगा। इसमें हर स्थानीय निकाय बच्चों की सूची तैयार करके उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करेगा। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रवृत्ति के आवेदन प्रक्रिया को पूरा करवाया जाएगा। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों के बच्चों का रिकार्ड तैयार करने का फैसला भी लिया गया। इसमें बच्चें किस स्कूल में किस कक्षा में पढ़ रहे है, इसके बारे में पूरी जानकारी होगी।


30 सितंबर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथिबैठक में बताया गया कि 30 सितंबर 2025 तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गई है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मी का भी बच्चा योग्य एक छात्रवृत्ति के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। बैठक में बताया गया कि नगर निगम शिमला के 12 वार्डो में सफाई कर्मियों के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए है। इनमें महिला एवं पुरुष सफाई कर्मी के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। नगर निगम शिमला द्वारा सफाई कर्मियों को रेडियम जैकेट भी मुहैया करवाई जा रही है। वहीं सफाई कर्मियों के पहचान पत्र में ईएसआई और ईपीएफओ संख्या अंकित की गई है। सीवर के चैम्बर की सफाई सकिंग एवं जेटिंग मशीन के माध्यम से ही करवाई जाती है।


जिला में कोई भी सफाई कर्मी हाथ से नहीं ढोते मैलाबैठक में जानकारी रखी गई कि जिला में कोई भी सफाई कर्मी हाथ से मैला नहीं ढोते है। जिला भर में नगर परिषद, नगर पंचायतों और नगर निगम के दायरे में कोई अस्वच्छ शौचालय नहीं है। नगर निकायों के दायरे में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान आयोजित किए जाते है। नगर निगम शिमला एवं स्थानीय निकायों द्वारा सफाई कर्मचारियों को पुनर्वास हेतु लोन सुविधा मुहैया नहीं हो रही है। इसके बारे में कोई रिकार्ड नहीं है। सफाई कर्मियों एवं परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाई जा रही है। जिला भर में नगर निगम एवं स्थानीय निकायों में सफाई कार्य कर रहे कर्मियों को आरोग्य उपकरण मुहैया करवाए जा रहे है। नियमित सफाई कर्मियों को आवास की सुविधा मिल रही है।


सभी एसडीएम एक सप्ताह के भीतर आयोजित करें प्रबोधन समिति की बैठकउपायुक्त ने सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए है कि उपमंडल स्तर पर प्रबोधन समिति की बैठक आगामी एक सप्ताह के भीतर आयोजित की जाए। इस बैठक की प्रोसिडिंग उपायुक्त कार्यालय को भेजनी अनिवार्य की गई है। इस बैठक का एजेंडा संबधित तहसील कल्याण अधिकारी तैयार करेंगे। पिछले एक साल से बैठक उपमंडल स्तर पर आयोजित की नहीं हो पाई है। उपायुक्त ने कहा कि निर्देशों के बाद भी बैठक आयोजित नहीं की गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।बैठक में संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला डॉ भुवन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रत्न नेगी, जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।