अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 19 जुलाई :
स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण किन्नौर द्वारा आज जिला के मुख्यालय रिकांग पीओ में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें मुख्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में साडा के सफाई कर्मचारियों व उपायुक्त कार्यालय व अन्य कार्यालयों के कर्मचारियों ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
सदस्य सचिव, साडा एवं उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक ने बताया कि जिला किन्नौर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के दृष्टिगत इस स्वच्छता अभियान का आयोजन किया ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर को प्रकृति ने सुंदरता की पराकाष्ठा से नवाज़ा है, इसलिए हम सभी जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का पालन सुनिश्चित करें।
सफाई अभियान में उपायुक्त कार्यालय परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, रिकांग पीओ बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में सफाई कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उप पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।