9 जिंदगीयां बचाने के लिए 500 किलोमीटर दौड़ शुरू...... मरीजों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय धावक ने शुरू की दौड़...
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 13 अप्रैल 2023
अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रामैरॉथन धावक सुनील शर्मा ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से एक खास मकसद के साथ 500 किलोमीटर की चैरिटी रन शुरू की है। सुनील शर्मा इस दौड़ के जरिए गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजो के इलाज के लिए पैसा जुटाना चाहते है । सुनील शर्मा यह दौड़ लगाकर उन्हें 11 मरीजों का इलाज करवाना चाहते है जो पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है। नाहन से शुरू हुई इस दौड़ का राजधानी शिमला में समापन होगा। सुनील शर्मा ने शहर के ऐतिहासिक काली स्थान मंदिर से चैरिटी रन का शुभारंभ किया उनकी यह दौड़ करीब 10 दिनों बाद राजधानी शिमला में संपन्न होंगी। सुनील शर्मा ने कहा कि हर साल वह ऐसे लोगों की मदद के लिए चैरिटी रन करते हैं जो पैसों के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाते।
शर्मा ने कहा कि इस बार 9 मरीजों के इलाज के लिए पैसा जुटाना है लिहाजा लंबी दौड़ लगाने का निर्णय लिया गया है उन्होंने कहा कि यदि 500 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर भी आवश्यकता अनुसार पैसा इलाज के लिए नहीं जुटा तो इसके बाद वह पड़ोसी राज्य पंजाब व दिल्ली में भी दौड़ लगाकर इन मरीजों के इलाज के लिए पैसा ही जुटाएंगे उन्होंने समाज के सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।