एसआईयू टीम का बड़ा एक्शन:देशी शराब की 800 पेटियों से लदा ट्रक पकड़ा चालक हिरासत में...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 जुलाई :
सिरमौर पुलिस की एसआईयू ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर उस वक्त बडा एक्शन किया जब औद्योगिक क्षेत्र मे मीरपुर क टोला की एक शराब की पेटियों से लदा फैक्ट्री से निकला ही था। शराब से लदा यह ट्रक हिमगीरी शराब फैक्ट्री मीरपुर कोटला से बद्दी लेकर जा रहा था।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि शराब की पेटियों से लदा यह ट्रक कब्जे में लिया गया है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि टीम द्वारा ट्रक को पकडऩे के बाद मौके पर डीएसपी हैडक्वार्टर भी जायज़ा लेने गए। उन्होंने बताया कि जॉच से मालूम हुआ है और शराब के परमिट में कुछ खामियां मिली है।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट आबकारी विभाग को भेजी जा रही है।
एसपी ने बताया कि बर्मापापडी से नारायणगढ़ रोड़ पर मीरपुर कोटला से उज्जल माजरी बैरियर की तरफ़ आ रहे ट्रक नम्बर एचपी 89- बी-3600 को शक के् आधार पर रोका गया। ट्रक चालक ने अपना नाम व पता महेन्द्र सिंह पुत्र श्री बुद्धी प्रकाश निवासी गांव पनार, डाकघर पनार, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर बताया। चालक ने जांच के दौरान बताया कि ट्रक में लदी यह शराब हिमगीरी शराब फैक्ट्री मीरपुर कोटला से बद्दी लेकर जा रहा है। ड्राईवर ने लोड़ शराब का परमिट व कागजात पेश किये जिन्हें मौका पर चैक किया गया।
एसपी ने बताया कि ट्रक में लोड़ शराब को चैक करने पर देशी शराब की 700 पेटियां मार्का संतरा न. 01 बरामद हुई। एसपी ने बताया कि प्रत्येक पेटी मे 12 बोतले प्रत्येक कुल 8400 बोतले व 100 गत्ता पेटी जिसमे प्रत्येक पेटी के अन्दर 50 पउवे कांचशराब देशी मार्का सतंरा न0 01, 5 हजार पउवे बरामद हुए। अत: ट्रक में लोड़ शराब को चैक करने पर मुताबिक परमिट व कागजात के उपरोक्त ट्रक मे लोड शराब मे भिन्नता पाई गई जिस बारे में ट्रक चालक कोई भी सही व संतोषजनक उत्तर न दे सका।