नाहन: पुलिस ने धरे फरार आरोपी सगे भाई.. पांवटा में कुचल डाला था युवक आपसी रंजिश के चलते हुई थी मौत..

नाहन: पुलिस ने धरे फरार आरोपी सगे भाई.. पांवटा में कुचल डाला था युवक आपसी रंजिश के चलते हुई थी मौत..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 6 नवंबर : 
 
बीते दिन पांवटा साहिब में आपसी रंजिश के चलते एक युवक को अपनी गाड़ी से कुचल देने वाले दो सगे भाइयों को आज पुलिस से 24 घण्टे के भीतर दबोच लिया है। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये थे। गाड़ी से कुचल दिये गए युवक की बाद में मौत हो गई थी। 
 
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि बीते दिन पांवटा में बातापुल से थोड़ा आगे भुपपुर मे आशिक अली व खुर्शीद उर्फ ईनाम पुत्र श्री जाहिद निवासी गाँव कलेसर डा. व थाना प्रताप नगर जिला यमुनानगर हरियाणा दोनो सगे भाईयो ने आपसी रंजीश के चलते अशरफ अली पुत्र श्री खेरदीन पुत्र श्री मगंलु गांव व डा. कलेसर थाना व तहसील प्रताप नगर जिला यमुनानगर हरियाणा के क़त्ल करने के इरादे से जानबुझकर गाड़ी से टक्कर मारी । एसपी ने बताया कि इस वारदात में  अशरफ अली की  कुचल देने से मौत हो गई। एसपी ने बताया कि शिकायत के अनुसार अमजद अली पर भी  गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमला किया । 

नेगी ने बताया कि आरोपी दोनों सगे भाइयों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया और  मौके  से फरार होने गए।  उन्होंने ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। एसपी ने बताया कि  आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई  गाड़ी Scorpio A/F  Black Colour  को कब्जे में ली गई है। 
 आरोपियों को आज पुलिस रिमांड के लिए आज अदालत में पेश किया जा रहा है