केन्द्र व राज्य सरकारें बढ़ती महंगाई को काबू करने में नाकाम :कपूर

केन्द्र व राज्य सरकारें  बढ़ती महंगाई को काबू करने में नाकाम :कपूर

नाहन 13 जून :संगड़ाह में जनवादी महिला समिति के आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र व राज्य सरकारें  बढ़ती महंगाई को काबू करने में नाकाम रही है। कपूर ने स्वास्थ्य सुविधाओं, डॉक्टरों व अन्य स्टॉप के रिक्त पड़े पदों एम्बुलेंस सुविधाओं,मिडिल स्कूल, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तथा कॉलेज में रिक्त पड़े पदों पर गहरी चिंता व रोष व्यक्त किया। सम्मेलन में  मुद्दों सरकार को चेतावनी दी गईं कि अगर एक महीने में रिक्त पड़े पदों को नहीं भरा गया तो समिति जन आंदोलन करने को मजबूर होगी।

18जुलाई को प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर  महिला समिति ने क्षेत्रीय कमेटी का गठन करते हुए मीरा चौहान अध्यक्ष, रीना सचिव, इंद्रा देवी, मनोज, कांता, कमलेश उपाध्यक्ष, बबली देवी  कोषाध्यक्ष,चेतना, आशा, अन्नू को  सह सचिव व कौशल्या, तारा, उमा, निर्मला, सरोज देवी, मथुरा, सीमा, इति जैन, सूमोती, संतोष, विमला आशा समिति के सदस्य बनाए गए है।