अक्स न्यूज लाइन ऊना, 18 मई :
ऊना जिले में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विविध गतिविधियां आयोजित करके लोगों को चुनाव में मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार 20 मई को उपमंडल बंगाणा में सुबह 8 बजे ‘वोट करेगा कुटलैहड़’ जागरूकता संदेश के साथ ‘रन फॉर डेमोक्रेसी’ मैराथन आयोजित होगी। यह मैराथन बंगाणा टैक्सी स्टैंड से आरंभ होकर हटली चौक पर सम्पन्न होगी। मैराथन का उद्देश्य युवाओं समेत सभी मतदाताओं को निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है ताकि चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो।
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि मैराथन में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति भाग ले सकते हैं। मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं मेडल, स्मृति चिन्ह और स्वीप की शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।