माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन मे INSCOL Chandigarh द्वारा BLS विषय पर work shop का आयोजन

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन मे INSCOL Chandigarh द्वारा BLS विषय पर work shop का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 17 मार्च 2023
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन मे INSCOL Chandigarh द्वारा BLS (CPR) Cardio Pulmonary Resuscitation विषय पर work shop का आयोजन किया गया | CPR एक Emergency technique है जिसके जरिये व्यक्ति के दिल के रुक जाने पर उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। 
इस work shop मे कॉलेज की GNM, B.Sc की लगभग 100 छात्राओ द्वारा भाग लिया गया छात्राओ को advance dummy के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया INSCOL educator Mr. Anup द्वारा बताया गया की INSCOL एक एसी संस्था है। जो एडवांस नर्सिंग प्रोग्राम की Training provide करवाती है I
NSCOL American Heart Association से सम्बन्धित एक एजेंसी है जो अलग-अलग मेडिकल profession जेसे की Para Medics, Dental, Pharmacist को ट्रेन्निंग provide करती हैं ;इस Training प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य नर्सिंग का आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने तथा किसी व्यक्ति को दिल का द्दोरा पड़ने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। 
इस Training के माध्यम से survival rate को भी बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर कॉलेज चयरमेंन अनिल जैन व सेक्रेटरी सचिन जैन
तथा कॉलेज प्रधानाचार्य रीजी गीवर्घेस और कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।