विश्व टीकाकरण सप्ताह आयोजित

पदमनी नेगी ने कहा कि विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाने का उद्देश्य टीकाकरण के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के माध्यम से यह सुनिश्चित बनाया जाता है कि सभी उम्र के लोगों व गर्भवती माताओं को टीकाकरण से रोके जा सकने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी जा सके।
उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क टीकाकरण किया जाता है। टीकाकरण के लिए गर्भवती माताओं व बच्चों का यून्वीन पोर्टल पर पंजीकरण किया जाता है। इस पोर्टल पर टीकाकरण का रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओं से आग्रह किया कि अपने केन्द्र में आने वाली सभी माताओं को टीकाकरण के बारे में जागरूक करें ताकि उन्हें समय पर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित भी करें।
इस अवसर पर विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।